रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रहे युवक की आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO - Police saved young man standing on track
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों के बीचों बीच आत्महत्या करने के लिए खड़े युवक को आरपीएफ के जवान ने बचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक नशे की हालत में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. तीन पर रेल की पटरियों के बीचो-बीच आत्महत्या करने के लिए खड़ा हुआ है. तभी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान की नजर युवक पर पड़ती है. आरपीएफ जवान तुरंत पटरी पर कूदकर युवक को प्लेटफॉर्म पर खीच लेता है. इसके चंद सेकंड में ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक नशे की हालत में था, घटना शनिवार की है. फिलहाल पुलिस, युवक से पूछताछ कर रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.