आजमगढ़ हार की मुख्य वजह बीएसपी और अखिलेश यादव का न आना: ओमप्रकाश राजभर - SP crushing defeat in UP
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को गाजीपुर की जखनियां (सु) विधानसभा क्षेत्र के हंसराजपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत में यूपी में हुई करारी हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि हार का पहला कारण बीएसपी है. बीएसपी ने बीजेपी के इशारे पर ऐसा प्रत्याशी दिया जिसने चुनाव में नुकसान पहुंचाया. उन्होंने अखिलेश यादव को ही दोषी बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश लखनऊ के एसी कमरे से निकले ही नहीं. यदि वे बाहर निकल कर प्रचार करते तो आज परिणाम कुछ और होता. उन्होंने सरकारी अधिकारियों द्वारा वोटरों को गलत तरीके से प्रभावित करने का भी आरोप लगाया. हार के बाद पहली बार संवाददाताओं से मुखातिब राजभर ने अग्निपथ स्कीम को भी गलत बताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST