दीपावली पर मुस्लिमों के बनाए दीयों से रोशन होंगे घर और आंगन - Muslim family is making diyas
🎬 Watch Now: Feature Video
संभल में दीपावली पर हिंदुओं के घर मुस्लिमों के हाथ से बनाए गए दीयों से रोशन होंगे. यहां एक मुस्लिम परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी दीपावली पर हिंदुओं के घरों को जगमगा रहा है. संभल का मुस्लिम कुम्हार परिवार पिछले 35 सालों से लगातार अपने हुनर से मिट्टी के दीपक, घोड़ा और हाथी बनाकर बेच रहा है. सराय तरीन निवाली मो. कलीम का परिवार वैसे तो तालीम के मामले में कमजोर है, लेकिन उनके द्वारा बनाए गए मिट्टी के बर्तनों, दीयों और हाथी- घोड़ो को देखकर आप समझ जाएगे कि हुनर में ये सबसे आगे हैं. कलीम का कहना है कि दीपावली से तीन महीने पहले से दीये बनाने शुरू कर देते हैं और 40 से 50 हजार दिए बना लेते है. इस काम में उनका पूरा परिवार जुटा रहता है. संभल जिले में कलीम के द्वारा बनाए गए दीपकों की बहुत डिमांड रहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST