Car Fire : कानपुर में चलती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो - कार में लगी आग का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: कानपुर कमिश्नरेट के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात कानपुर दिल्ली हाईवे पर चल रही चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कार चालक और कार में बैठे अन्य लोगों ने जलती कार से कूद कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. जबकि राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राहगीरों के मुताबिक अचानक चलती कार के बोनट में आग लग गई. आग लगने से कार में सवार लोगों ने किसी तरह कुद कर अपनी जान बचाई. जबकि आग बुझाने के बाद पता चला की कार के अंदर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कार के बोनट में आग लग गई थी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.