भाजपा के पर्दानशीं वाले पत्र पर मौलाना यासूब अब्बास का एतराज, "द केरल स्टोरी" पर भी दी कड़ी प्रतिक्रिया - यूपी निकाय चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: लोकतंत्र का महापर्व जारी है. पुराने लखनऊ के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भी लोग मतदान करने के लिए निकले हुए हैं. इस मौके पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने भी मतदान किया. ईटीवी भारत से बातचीत में मौलाना यासूब अब्बास ने बीजेपी के द्वारा निर्वाचन आयोग को पर्दानशीं महिलाओं के पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. मौलाना यासूब अब्बास ने इस तरीके की बातों को आपसी मोहब्बत में नफरत फैलाने वाला बताया. मौलाना यासूब अब्बास ने "द केरला स्टोरी" फिल्म पर बढ़ते विवाद पर भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरीके की फिल्म समाज और देश के लिए लाभकारी नहीं है, इससे नफरत के सिवा और कुछ नहीं मिलेगा.