लखनऊ में ऊसर भूमि पर कब्जा कर बनाए गए पक्के निर्माण पर चला बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के राजस्वकर्मियों की लापरवाही के चलते कई गांवों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो गए हैं. तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से लोगों ने सरकारी जमीनों पर पक्के निर्माण करा लिए हैं. मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निभाई जाती है. यही कारण है कि अवैध कब्जों पर अंकुश नहीं लग पाता है.
जानकारी के अनुसार खुजौली गांव में ऊसर-बंजर भूमि पर अवैध निर्माण कराया था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य से की थी. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से गांव में स्थित बेशकीमती ऊसर श्रेणी की सरकारी जमीन के कुछ भाग पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराया गया है.
उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार को राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद नायब तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने बुलडोजर की मदद से ऊसर श्रेणी में दर्ज सरकारी जमीन पर कब्जा कर किए गए पक्के निर्माण को ढहा दिया. उप जिलाधिकारी ने लेखपालों को सख्त निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई भी कब्जा हो तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. वहीं नायब तहसीलदार ने उक्त सरकारी जमीन पर दोबारा अवैध कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें : International Yoga Day पर लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम, समझाया गया योग का महत्व