Watch : कार की सन रूफ खुलते ही होने लगी फायरिंग, वायरल वीडियो पर पुलिस ने कही यह बात
लखनऊ : असलहा रखना और उसका प्रदर्शन करना, आज के युवाओं का शौक बन चुका है. ऐसा ही शौक वाले एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जो कार ड्राइव करते हुए हवा में फायरिंग करते हुए दिखा रहा है. वीडियो राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर रही है.
सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक कार से कहीं जाते हुए दिख रहे हैं और कार की सन रूफ खुली हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि कार ड्राइव करने वाले युवक के हाथ में एक पिस्टल है. उसके बगल में ही एक और युवक बैठा हुआ है. कार की पिछली सीट पर बैठा एक अन्य युवक वीडियो बना रहा है. इसी बीच ड्राइव करने वाला युवक सन रूफ से हवा में फायरिंग करता है.
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि सोशल मीडिया में फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोहिया पथ से पॉलीटेक्निक चौराहे की ओर जाने वाले ओवरब्रिज का बताया जा रहा है. वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक को पहचान की जा रही है. जल्द ही इन युवकों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में हर्ष फायरिंग स्वीकार नहीं है. यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सीएम का आदेश बेमानी, बिजली विभाग के अफसर फेर रहे मुफ्त बिजली और ओटीएस योजना पर पानी