कानपुर में छठ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर घाट पर एलओसी - लाइन ऑफ कण्ट्रोल
🎬 Watch Now: Feature Video
आस्था के महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कानपुर पुलिस ने हर घाट पर लाइन ऑफ कण्ट्रोल की व्यवस्था करेगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त का दावा है की लोग छठ मैया की पूजा पूरे उमंग और उल्लास के साथ कर सकेंगे. न तो जाम का झंझट होगा, न किसी दूसरी तरह की परेशानी. घाटों के किनारे पुलिस कर्मी ड्रोन लेकर भी मौजूद रहेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा की यह पर्व तीन दिनों तक रहता है. घाटों के आसपास लोग पटाखे ना फोड़ें. इसके लिए छठ समिति के पदाधिकारीयों को आगाह कर दिया गया है. छठ पर्व की शुरुआत से पहले शहर के अरमापुर, पनकी, गंगा बैराज, सरसैयाघाट समेत अन्य क्षेत्रों के घाट सज गए. महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन ने तैयारियों को परखा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST