लेखपाल ने पहले जमकर पी शराब फिर ली रिश्वत, VIDEO वायरल - Lekhpal bribe Video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरादाबाद की तहसील बिलारी में तैनात लेखपाल प्रताप वीर का रिश्वत लेने और शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लेखपाल साफ साफ कहते हुए नजर आ रहा है कि शराब वाली बात किसी को पता नही चलनी चाहिए. साथ ही वीडियो में रुपये गिनते हुए भी लेखपाल दिखाई दे रहा है. गांव वाले भी जल्दी ही अपने काम की बात कहने की बात कह रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गांव कलीलपुर का है.इस वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल पहले शराब पीता है बाद में रिश्वत के 2500 रुपये गिनकर अपनी जेब मे रखता है.वहीं, एसडीएम बिलारी राजबहादुर का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद लेखपालको तुंरत सस्पेंड कर दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST