कानपुर देहात में चला बुलडोजर, अफसरशाही रही हावी-देखें ये रिपोर्ट - भोगनीपुर तहसील में चला बुलड़ोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15819014-thumbnail-3x2-images.jpg)
कानपुर देहात के बेड़ामऊ गांव में एक दलित परिवार को ये कहकर बेघर कर दिया गया कि उसका सरकारी आवास गांव की ग्राम समाज की जमीन पर बना है. वहीं पीड़ित परिवार कुछ और ही कह रहा है. परिवार उनके सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन सरकारी बुलडोजर (Bulldozer) ने उनके आशियाने को जमींदोज कर दिया. इन अधिकारियों की क्रूरता यहीं नहीं थमी उन्हें घर में रखे खाने पीने से लेकर दूसरे जरुरी सामना को भी गांव में बने तालाब के पास फेंक दिया. पीड़ित परिवार ने अब जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST