Watch : मारपीट के दौरान चाकू लेकर लोगों को दौड़ाने लगी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा - लखनऊ झोपड़पट्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : इंदिरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्रम नगर पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले अबरार नगर में रहने वाले दो पक्षों के बीच आज कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई ,कि एक महिला चाकू लेकर हमलावर हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इसको लेकर इंदिरानगर पुलिस तत्काल मौके से पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है.
पुलिस के अनुसार इंदिरानगर क्षेत्र के खुर्रमनगर अबरार नगर में रहने वाले जुबेर की पत्नी परवीन और उसका पड़ोसी रंजीत पुत्र अशोक के बीच झोपड़पट्टी के ऊपर टटर (छानी) लगाने को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे. इसी बीच एक महिला चाकू लेकर वहां पर मौजूद लोगों को दौड़ाने लगी. महिला के हाथ में चाकू देखकर अफरातफरी मच गई. हालांकि किसी पर चाकू से हमला की बात सामने नहीं आई है. इसी वारदात का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया गया है. इंदिरानगर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.