Watch Video: मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में जुटा पुलिस प्रशासन - विश्वविद्यालय के टावर पर चढ़ा युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय नेपाली छात्रावास कैंपस में लगे मोबाइल टावर पर एक युवक के चढ़ गया. जिसके बाद कैम्पस में हंगामा हो गया. प्रशासन और पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को उतारने मे पिछले दो घंटे से मशक्कत कर रही है. बावजूद युवक अभी तक टावर से नीचे नहीं उतरा है. हालांकि, टावर पर वह क्यों चढ़ा है, इसके पीछे क्या मकसद है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. लेकिन, बताया जा रहा है कि युवक कुशीनगर जिले का रहने वाला है, जिसका नाम दिलीप है. पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार माइक के माध्यम से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह इतनी ऊंचाई पर है कि न जाने उस तक आवाज पहुंच पा रही है या नहीं. फिलहाल, युवक को टावर से नीचे उतारने का प्रयास जारी है.