एम्स से जुड़ा फिरोजाबाद का यह अस्पताल, जानिए कैसे होगा इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की खबरों के बीच फिरोजाबाद जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां अरांव विकास खंड के गांव कंथरी के उप स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक किया गया है. यहां आने वाले गंभीर बीमारियों के मरीजों का इलाज एम्स के डॉक्टरों की मदद से हो पाएगा. यहां आने वाले मरीज ऑनलाइन या फिर टेली कंसल्टेंट के जरिए एम्स के डॉक्टरों का लाभ ले सकेंगे. इस स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी की संख्या को 40 से बढ़ाकर लगभग 200 किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर को किसी पेशेंट के इलाज के बारे में अगर कोई सलाह लेनी हो तो वह सीधे एम्स के डॉक्टर से बात कर सकता है. एम्स के डॉक्टर मरीज से बीमारी और लक्षणों के बारे में सीधे बात करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST