Firing in Lucknow : शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, इन चार लोगों पर हुए कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : यूपी के लखनऊ में हर्ष फायरिंग और असलहों के प्रदर्शन का शौक आज के युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. लखनऊ पुलिस की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद इस तरह के फोटो-वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. ताजा मामला ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र का है. यहां कई युवक बंदूक से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. शनिवार को यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई और फायरिंग करने वाले की खोजबीन शुरू कर दी और कुछ देर में मैरिज हाल के बाहर हर्ष फायरिंग कर रहे चार लोगों को पकड़ लिया है.
एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लोग फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो 24 फरवरी की रात लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित अलमास मैरिज हाल के बाहर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा कि बारात की खातिरदारी में वधू-पक्ष के दौरान बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे. बारात जैसे ही मैरिज हाल के बाहर पहुंची कि बारात में आए कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले चार लोग हमजा, अदनान, आकिब व आदिल को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी मौलवीगंज के रहने वाले हैं.
एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही तत्काल पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हर्ष फायरिंग किस चीज से की गई है. पूछताछ की जा रही है और मैरिज हाल प्रबंधन व बारातियों को आगे से इस तरह की घटना न हो इसके लिए समझाया गया है. शादी बारात में हर्ष फायरिंग करने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. शादी समारोह में आए कुछ युवकों ने मैरिज हाल के बाहर हर्ष फायरिंग कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.