राजस्थान के राज्यपाल ने काशी में किया दर्शन-पूजन, बोले-सनातन धर्म शाश्वत और चिरंतन, कभी समाप्त नहीं होगा - वाराणसी की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2023, 8:59 PM IST
वाराणसी: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा "मैं आज वाराणसी आया हूं. यहां मैं बाबा विश्वनाथ जी और संकट मोचन मंदिर में दर्शन करूंगा. इसके बाद कल (बुधवार)को जौनपुर में एक कार्यक्र में है, वहां जाउंगा. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि 'सनातन धर्म के बारे में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. वह बड़ा ही निंदनीय व भर्त्सनीय है. ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए. सनातन धर्म सनातन है, शाश्वत और चिरंतन है. जो शाश्वत और चिरंतन होता है. उसको कोई समाप्त नहीं कर सकता है". मैं समझता हूं कि लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है. जो ठीक नहीं है". वहीं, उद्धव ठाकरे के द्वारा दिए गए एक बयान पर कहा कि इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. राम मंदिर दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से लोग आएंगे. अगर मैं कहूँ की विश्वभर से लोग आएंगे, जिन देशों में प्रवासी भारतीय है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. इसलिए ऐसे समय यह बोलना उचित नहीं है".