Holi 2023: होली के बाजार में बहार, हर ओर खरीददार - कॉर्नफ्लोर हर्बल गुलाल
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : होली एक ऐसा पर्व है, जिस दिन लोग सारे गिले शिकवे भुला कर आपस में एकजुट हो जाते हैं. साल भर का यह त्योहार सभी लोग बड़े मन से मनाते हैं. जबकि बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. बाजारों में इन दिनों रोनक छाई रहती है. हर कोई खरीदारी करने के लिए बाजार निकल रहे. होली के रंगों के अलावा कार्टून पिचकारी लोग अपने बच्चों के लिए खरीद रहे हैं. इस बार बाजार में हर बार की तरह बहुत कुछ नया आया है. होली मिलन में जाते वक्त लोग कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर लेते हैं. बाजार में उनके लिए भी बहुत सारे गिफ्ट मौजूद है. टी-शर्ट पर लिखा हुआ होली इस बार बहुत ट्रेड पर है. बाजार में इस तरह की टीशर्ट और कुर्ती उपलब्ध है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं और उन्हें पसंद भी आ रही हैं.