सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में गार्गी पटेल को मिले 600 अंक - 10वीं बोर्ड में शत प्रतिशत नंबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15907824-thumbnail-3x2-imgsss---copy.jpg)
बरेली: शुक्रवार को सीबीएसई के आए नतीजों में दसवीं की परीक्षा में बरेली की गार्गी पटेल ने 100 फीसदी नंबर लाकर टॉपर बनी. गार्गी पटेल बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. बोर्ड में 600 में से 600 नंबर आने के बाद घर में खुशियों का माहौल है. हर कोई टॉपर छात्रा गार्गी पटेल को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर रहा है. गार्गी के पिता हृदेश चंडीगढ़ में केमिकल इंजीनियर है तो उनकी मां बरेली में ही बेसिक शिक्षा विभाग में भूता ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. देखे वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST