उत्तराखंड के इन दो बाल संगीतकारों को सुनिए, पं हरि प्रसाद चौरसिया और उस्ताद जाकिर हुसैन आएंगे याद - उत्तराखंड के बाल संगीतकार

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 12:22 PM IST

Uttarakhands musicians Prakhar Joshi and Divyanshu Tripathi प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है, ये उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रहने वाले दो बाल संगीतकारों ने साबित कर दिया है. 11वीं कक्षा के छात्र प्रखर जोशी और दिव्यांशु त्रिपाठी संगीत के क्षेत्र में उभरते हुए सितारे हैं. प्रखर जोशी बांसुरी (Flute player Prakhar Joshi) की सुरीली धुन से मन मोह लेते हैं. दिव्यांशु त्रिपाठी तबले (Tabla player Divyanshu Tripathi) की थाप से झूमने को मजबूर कर देते हैं. अब ये दोनों बाल संगीतकार नवंबर में राज्य कला उत्सव में नैनीताल जिले का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. दोनों ने कम उम्र में ही अनेक उपलब्धियां भी हासिल कर ली हैं. दिव्यांशु त्रिपाठी ने तबले की प्राथमिक शिक्षा लोकेश जोशी और एलडी जोशी से प्राप्त की. वर्तमान में वह स्वर संगम संस्थान हल्द्वानी के मुकेश पंत से प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनके पिता बसंत बल्लभ त्रिपाठी भागवत कथा वाचक हैं. प्रखर जोशी ने पिता गोपाल चंद्र जोशी से बांसुरी वादन की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की.  
ये भी पढ़ें: छोटी सी उंगलियों में गजब का है जादू, दिव्यांशु और प्रखर की जोड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मचा रही धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.