Watch Video: हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्पवर्षा, हर-हर महादेव से गूंज उठी संगमनगरी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 31, 2023, 4:06 PM IST

प्रयागराज: इन दिनों देश भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को सीएम योगी के निर्देशों का पालन करते हुए संगम नगरी में कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी. अफसरों ने दशाश्वमेध घाट के साथ ही संगम क्षेत्र, मनकामेश्वर मंदिर,पड़िला महादेव मंदिर समेत कई मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई. इस दौरान कावड़ यात्रा रूटों पर भी पुष्प वर्षा की गयी. इसी के साथ सरकार के निर्देश पर आलाधिकारियों ने कावड़ यात्रा रुट का भी हवाई निरीक्षण किया. वहीं, कावड़ यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से की जाने वाली पुष्पवर्षा की जमकर सराहना की. उनका कहना है कि योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर सनातन आस्था का मान सम्मान बढ़ाया गया है. इसी के साथ घाट पर मौजूद दूसरे श्रद्धालु और तीर्थ पुरोहित भी इस क्षण को देखकर गदगद हो गए. उन्होंने योगी सरकार का धन्यवाद दिया और पुष्प वर्षा कराने पर सरकार का आभार जताया. कांवड़ियों ने कहा है कि योगी सरकार में कावड़ यात्रा को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसी के साथ दशाश्वमेघ घाट पर गंगा जल भरने के लिए बेहतर इंतजाम भी प्रशासन की तरफ से किया गया. गंगा किनारे बनाये गए अस्थायी घाट से कांवड़िए जल भरकर ले जा सकते हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.