कानपुर सेंट्रल स्टेशन के फूड स्टाल में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप - कानपुर सेंट्रल स्टेशन के फूड स्टाल में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18736273-thumbnail-16x9-fire.jpg)
कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर गोयल एंड गोयल के स्टाल पर सोमवारको अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से ट्रेनों से उतर रहे यात्री और ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई. कुछ यात्री चीख-पुकार करते हुए भागते हुए नजर आए. वहीं, कुछ यात्री आग बुझाने में जुट गए. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वायर में अचानक शार्ट सर्किट होने से स्टॉल में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद स्टाल में रखी कॉफी मशीन में ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्टाल संचालक और कुछ यात्रियों द्वारा लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच सूचना पर पहुंची आरपीएफ और इलेक्ट्रॉनिक विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है.