बारिश के कारण अंडरपास बना स्वीमिंग पूल, फंसे लोगों की फायर बिग्रेड ने बचाई गयी जान
🎬 Watch Now: Feature Video
इटावा में मौसम की पहली बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. बुधवार देर रात से बारिश ने इटावा मैनपुरी रोड पर बने अंडरपास को स्वीमिंग पूल में तब्दील कर दिया है. एक ट्रक जो रामपुर से प्लाई भरकर चला था, रात के अंधेरे में ये नही समझ सका कि इस अंडरपास में इतना पानी भरा होगा. अंडर पास के बीच में आकर ट्रक बंद हो गया. लगातार पानी बरसने से अंडरपास में पानी का लेवल बढ़ता गया और पूरा ट्रक पानी में डूबने लगा. ड्राइवर और क्लीनर दोनों अपनी जान बचाने के लिए ट्रक की छत पर चढ़ गए. सवेरा होते ही स्थानीय लोगों ने दो लोगों को ट्रक की छत से बचाने की गुहार लगाते देखा. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर ईटीवी भारत ने इसकी जानकारी फायर सर्विस को दी. फायर सर्विस तत्परता दिखाते हुए अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीढी लगाकर पानी मे फंसे ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST