जमीनी रंजिश में चली ताबड़तोड़ लाठियां, 16 लोग घायल - फिरोजाबाद में मारपीट में 16 घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिल्टीगढ़ में सोमवार की शाम को दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर जमकर लाठियां चलीं. मारपीट की इस घटना में 16 लोग घायल हुए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी लेकर एक-दूसरे को मार रहे हैं. वीडियो में एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में शिकोहाबाद के सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि बिल्टीगढ़ गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST