संभल में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 गिरफ्तार - दो पक्षों में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
संभल में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मारपीट की वीडियो बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली का है, जहां मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस वायरल वीडियो में कुछ दबंग लाठी से दूसरे पक्ष के सदस्यों को मारते हुए नजर आ रहे है. वहीं, दबंग महिलाओं पर भी लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और वैधानिक कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मकान निर्माण को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष के एक और दूसरे पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST