13 बार फेल होने के बाद नहीं मानी हार, 14वीं बार इंटरव्यू में पास होकर आशुतोष बने असिस्टेंट कमांडेंट - संघ लोक सेवा आयोग
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद: जनपद के आशुतोष अवस्थी ने संघ लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट कमांडेंट का पद हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. राजेपुर ब्लाक के गांव कड़हर निवासी आशुतोष अवस्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके पिता घनश्याम अवस्थी आर्मी से रिटायर्ड हैं. जबकि माता मोहनी अवस्थी हाउस वाइफ हैं. उनकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. इसके अलावा उनका एक भाई आर्मी में है. हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ करने के बाद उन्होंने बीएससी की पढ़ाई आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज से की. उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में इंटरनेट का अहम रोल रहा है. इस परीक्षा के लिए उन्होंने लगातार 13 बार इंटरव्यू दिए थे. हर बार इंटरव्यू ने उन्हें निखारा. जिसकी बदौलत वह सीखते गए. लेकिन 14वीं बार 2020 में उन्होंने सफलता हासिल कर ली. मौजूदा समय में उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ राज्य में है. उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में माता-पिता, भाई-बहन, गुरुजनों और दोस्तों का भरपूर सहयोग रहा.