Cultural Events in Lucknow : यूपी में का बा... की तर्ज पर गायकों ने सुनाया बा बा तो बजीं जोरदार तालियां - लखनऊ में जोगीरा कार्यक्रम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 7, 2023, 8:45 AM IST

लखनऊ : भारतीय भोजपुरी समाज की तरफ से आयोजित फगुआ लोक गायन और जोगीरा कार्यक्रम में गायकों ने होली गीतों की फुहार कर समां बांध दिया. गायकों ने यूपी में का बा... की तर्ज पर यूपी में बाबा बा... गाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. सोमवार को लक्ष्मण मेला मैदान में देर शाम तक कार्यक्रम के दौरान फिल्मी होली गीतों की फुहार  चलती रही. लोक गायकों ने मिलकर यूपी में बाबा बा..अयोध्या बा, काशी बा, मथुरा बा, झांसी बा. रोजे मनत होली आ दिवाली बा... सुनाया. इसके बाद परदेशी बलमुआ आई कि ना...गोरी करे शृंगार, मुझे मिल गए नंद के लाल होरी में...रंग बरसे.. गाकर लोगों का मन मोह लिया. भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कहा कि हर साल इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. लोक गायक, संजय यादव, अनिता मिश्रा,अवधेश बलेश्वर, एसपी चौहान, अवधेश, अंजू भारतीय, आशा तिवारी, सहेन्द राम मौर्य के अलावा अन्य कालाकारों ने प्रस्तुति दी. बता दें, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने के बाद इस गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : CAG Clean Chit To Bedi Port: सीएजी ने जी राइड बेदी पोर्ट रेल लिमिटेड को दी क्लीन चिट, नए रेल प्रोजेक्ट को हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.