Video Viral: कोर्ट परिसर में पत्नी ने पति को चप्पल से पीटा - beat husband with slippers video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18753457-thumbnail-16x9-com1.jpg)
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के कोर्ट परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पत्नी अपने पति को चप्पलों से पीट रही है. जानकारी के अनुसार, महिला जारानी खुर्द के थाना सकरौली की रहने वाली पत्नी का दिल्ली के भजनपुरा निवासी गौरव उर्फ गौरी शंकर के बीच न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन जलेसर में वाद चल रहा है. मंगलवार को पति द्वारा एटा कोर्ट में समझौते का दबाव बनाने पर महिला और उसके पिता भीकम सिंह नाराज हो गए. इसके बाद महिला ने चप्पलों से अपने पति की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरव के अधिवक्ता योगेश बघेल ने कहना है कि कोर्ट परिसर किसी में वादी या प्रतिवादी को मारना कोर्ट की तौहीन है. गौरव द्वारा इस मामले की कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.