माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आने वाला फैसला टला, जानें वजह - Decision postponed in Mukhtar Ansari
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 22, 2023, 9:26 PM IST
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर के मामले में मंगलवार को आने वाला फैसला टल गया है. स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट ने अब इस मामले में 28 अगस्त को अगली तारीख तय की है. इस बात की पुष्टि ADGC नीरज श्रीवास्तव ने की है. बता दें कि वर्ष 2009 में करंडा थाने में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था. जिस पर पिछली तारीख को बहस पूरी हो जाने के बाद आज फैसला आना था. मुख्तार पर गैंगस्टर के इस केस में कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल है. इन दोनों केस में मुख्तार बरी हो चुका है. शासकीय अधिवक्ता ने गैंग चार्ट में शामिल केस के गवाहों को मामले की पत्रावली में शामिल करने की मांग को लेकर कोर्ट में धारा 311 के तहत एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिस पर एमपी एमएलए कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 28 अगस्त तय की है.आगामी 28 अगस्त को पुनः मामले में सुनवाई होगी. एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल में बंद आरोपी मुख्तार अंसारी कोर्ट करवाई में मौजूद थे.