'गो ग्रीन, गो क्लीन': साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले आशिम, ताज का दीदार कर बोले- 'बेहद खूबसूरत' - आशिम त्रिपुरा साइकिलिस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15873025-thumbnail-3x2-image.jpg)
त्रिपुरा के साइकिलिस्ट आशिम बुधवार को सुबह ताजनगरी पहुंचे. साइकिल चलाने के शौकीन आशिम 14 राज्यों से घूमते हुए दो माह से 5000 किलोमीटर का सफर तय करके आगरा पहुंचे. उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. बता दें कि त्रिपुरा ईस्ट निवासी आशिम (23) बचपन से ही साइकिल चलाने का शौकीन है. वह ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देकर साईकिल से टूर पर निकले हैं. जो आगरा से धौलपुर, मुरैना से एमपी होकर नेशनल हाइवे-4 पर चलकर कन्याकुमारी तक जाएंगे और इंडिया बार्डर से फिर साइकिल त्रिपुरा अपने घर वापस जाएंगे. आशिम के दीदार के दौरान ताजमहल विजिट का वीडियो बनाया है. जिसमें आशिम ने बताया कि, ताजमहल बनाने में कारीगरों ने अपना सारा टैलेंट लगा दिया है. कारीगरों की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST