सहारनपुर: योगी सरकार की कार्रवाई का खौफ, 9 अपराधी सरेंडर करने पहुंचे थाने - criminals surrender in saharanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर: योगी सरकार की सख्त कार्रवाई से घबराकर अपराधी सरेंडर कर रहे हैं. सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान इलाके में 9 गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी हाथों में पोस्टर लेकर थाने पहुंचे. उन्होंने भविष्य में कभी भी किसी तरह का अपराध नहीं करने की कसम खाई. इसके बाद थाना अध्यक्ष ने उन्हें छोड़ दिया. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को रामपुर मनिहारान थाने में करन सिंह निवासी नल्हेडा गुर्जर, दिलशाद निवासी चुन्हेटी गाड़ा, रूकमा निवासी लंढौरा गुर्जर, अफजाल उर्फ जाला निवासी गांव छिदबना, महताब, मशरूफ, जिंदा निवासी लंढौरा गुर्जर, बीर सिंह उर्फ वीरा निवासी ग्राम कांकरकुई और अमित उर्फ कल्लू निवासी ग्राम छिदबना हाथों में पोस्टर और तब्तियां लेकर पहुंचे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST