WATCH VIDEO : 'वर्दी का लिहाज है, गुंडई करेंगे तो ठुकेंगे', ट्रैफिक पुलिस की हरकत देखकर विधायक का चढ़ा पारा - Agra viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
आगराः जिले की ट्रैफिक पुलिस लंबे समय से वाहन चालकों से नियमों की आड़ में अवैध उगाही करने के मामलें सुर्खियों में रही है. रविवार को सुल्तानगंज की पुलिया मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की अवैध उगाई को देखकर विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल का पारा चढ़ गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उत्तरी विधानसभा से भाजपा विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल एक ट्रैफिक सिपाही को हड़काते नजर आ रहे हैं. विधायक ट्रैफिक पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप लगा रहे हैं. विधायक ने ट्रैफिक पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है. वायरल वीडियो में विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल कहते हैं कि 'पुलिस वाले मेरे सामने मुस्कुरा कर उगाई कर रहे हैं, सेंट्रल बैंक रोड पर सीट बेल्ट के नाम पर उगाही हो रही हैं. मामलें में एसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र ने जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि विधायक ने फोन पर मौके पर तैनात कर्मचारियों की शिकायत की है. जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.