फर्रुखाबाद में ग्रामीण से लेखपाल ने मांगी रिश्वत, पीड़ित ने अफसरों से की शिकायत, वीडियो वायरल - रिश्वत को लेकर लेखपाल से झड़प
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-06-2023/640-480-18819186-thumbnail-16x9-emage.jpg)
फर्रुखाबाद : जिले में वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक लेखपाल ने रिश्वत की मांग कर दी. पीड़ित ग्रामीण ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदार से कर दी. इसके बाद लेखपाल ने रिश्तेदार से भी झड़प की. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित का भी एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह आरोप लगा रहा है कि वह थाना नबाबगंज के ग्राम आठरुइया का निवासी है. उसकी मां का वारिसान प्रमाण पत्र बनना है. इसके लिए लेखपाल रिपोर्ट लगाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. वह दो महीने से टरका रहे हैं. कहते हैं कि बिना रुपये दिए कोई काम नहीं होगा, चाहे जिससे शिकायत कर लो. पीड़ित ने बताया कि लेखपाल का काम कोई दूसरा व्यक्ति देख रहा है, लेखपाल कहते हैं कि उनका ट्रांसफर हो गया है. मामले में अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.