एडीजी के सामने फूट-फूट के रोए मृतक बच्चे के परिजन, बोले- साहब मेरे बेटे को न्याय दीजिये - couple wept bitterly in front Prayagraj ADG
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी: जिले के रहने वाले एक दंपत्ति न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. जिले में न्याय नहीं मिलने पर दंपत्ति अपने 11 वर्षीय पुत्र के हत्यारो को सजा दिलवाने के लिए एडीजी प्रयागराज के पास पहुंचा. इस दौरान दंपत्ति ने एडीजी प्रयागराज को पूरा घटनाक्रम रो-रो कर बयां किया. दंपत्ति ने एडीजी प्रयागराज से बेटे के हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजने की गुहार लगाई. एडीजी ने एसपी कौशांबी को आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. करारी थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय कस्बा निवासी रामेश्वर प्रसाद ज्वैलरी शॉप चलाते है. 30 जुलाई की शाम उनका 11 वर्षीय बेटा अन्नत शाम को पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता संजय जयसवाल(BJP leader Sanjay Jaiswal) के घर मे खेलने गया हुआ था. इसी दौरान संजय जयसवाल का बेटा वेदांत और अन्नत चोर सिपाही का खेल खेल रहे थे. इसी दौरान वेदांत से घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर अचानक से चल गई और गोली अन्नत के लग गई. दंपत्ति ने एडीजी से इंसाफ की मांग करते हुए बीजेपी नेता संजय जायसवाल की गिरफ्तारी की मांग की है. दंपत्ति का आरोप है कि भाजपा नेता संजय जयसवाल की गिरफ्तारी न होने की वजह से उनके ऊपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं सुलह नहीं होने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है. वहीं, इस मामले पर एडीजी प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने कौशांबी हेमराज मीना को फोन करके आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST