ATM Machine Tampered कर निकाल लेता था रुपये, वीडियो में देखें जालसाज की करतूत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

लखनऊ : राजधानी में बीते कई दिनों से कुछ एटीएम मशीन से कैश न निकलने की शिकायते मिल रही थीं. जांच की गई तो सामने आया कि एक युवक एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर उसमें एक टेप लगा देता है. जिससे पैसे नहीं निकलते थे और लोगों के जाने के बाद टेप हटा कर वह युवक पैसे निकाल लेता. ऐसे ही मंगलवार को भी वह चिनहट इलाके के एक एटीएम में कर रहा था, जिसे बैंककर्मियों ने रंगे हाथ धर दबोचा.
 


राजधानी के चिनहट इलाके में स्थिति एक बैंक के एटीएम बूथ से गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार शर्मा का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में अमित एटीएम बूथ के अंदर आता है. कैश निकलने की जगह पर एक टेप लगा देता है. इसके बाद कस्टमर एटीएम से पैसे निकालने आता है, लेकिन टेप लगे होने की वजह से पैसे नहीं निकलते है. कस्टमर के जाने के बाद अमित एक बार फिर वापस आता है और टेप हटा कर जुगाड़ से पैसे निकाल लेता. अमित की इसी हरकत को सीसीटीवी में लाइव देख बैंक कर्मी तत्काल बूथ पहुंचते हैं और उसे धर दबोचते हैं. 

 


चिनहट थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि आरोपी अमित कुमार शर्मा एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता था. नौकरी छूटने के बाद पैसों की तंगी होने पर उसने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने का तरीका अपना लिया. आरोपी को एटीएम मशीन के विषय में काफी कुछ मालूम था. ऐसे में उसने उसका फायदा उठा कर कई एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर पैसे निकाले थे. फिलहाल आरोपी अमित शर्मा को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कोच्चि में एटीएम से नकदी चुराने के आरोप में उत्तर प्रदेश का शख्स गिरफ्तार

ATM में कैश डालने वाले कर्मचारियों ने 6.31 लाख रुपये किए गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.