बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार की रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो हादसे वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे का है.
पूरा मामला अलीगढ़ शहर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र अंतर्गत गूलर रोड का है. जहां हैजा अस्पताल के सामने की रोड पर एक कार तेजी से आई और अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे चालक व अन्य 2 लोग घायल हो गए. बिजली के पोल से कार के टकराने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना सोमवार की रात करीब 11:30 बजे की है. एक कार नुमाइश मैदान की ओर से देहली गेट की ओर जा रही थी. तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई. इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में कार में बैठे चालक के साथ अन्य 2 लोग घायल बताए गए हैं. फिलहाल घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें, अलीगढ़ शहर में इस तरीके की यह पहली घटना नहीं है. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पहले भी कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. जिस जगह पर यह घटना हुई है इसी जगह पर आज से करीब चार साल पहले बिजली के पोल में करंट उतर आया था. उसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. स्मार्ट सिटी के नाम पर अलीगढ़ नगर निगम द्वारा बिजली विभाग व अन्य विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. बावजूद इसके बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ेंः सपा विधायक इरफान सोलंकी की करोड़ों की संपत्ति जब्त, कार्रवाई के समय बजता रहा ढोल