Watch Video : चलती बाइक पर प्रेमी-प्रेमिका का रोमांस, इश्क फरमाने के चक्कर में जोखिम में डाली जान - युवक युवती रोमांस वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 10, 2023, 5:29 PM IST
हापुड़ : जिले में नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर प्रेमी-प्रेमिका ने रोमांस किया. युवक बाइक चलाता रहा जबकि युवती उसके आगे टंकी पर बैठकर उससे लिपटी रही. मामले से जुड़ा वीडियो सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला जिले के सिंभावली इलाके के नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है. 21 सेकेंड के वायरल वीडियो में प्रेमी और प्रेमिका बाइक पर जाते नजर आ रहे हैं. एक कार चालक खिड़की से दोनों की वीडियो बना लेता है. युवक बाइक चला रहा है जबकि युवती बाइक की टंकी पर उल्टी दिशा में बैठी है. उसने दोनों हाथों से युवक को गले लगा रखा है. युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है. इश्क फरमाने के चक्कर में दोनों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. युवक-युवती की इस हरकत की चर्चा पूरे शहर में है. देखिए वीडियो...