इकाना स्टेडियम के पास कार पर गिरी होर्डिंग, मां-बेटी की मौत, चालक घायल - राजधानी में इकाना स्टेडियम
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : राजधानी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इकाना स्टेडियम के पास होर्डिंग गिरने से घायल दो लोगों मौत हो गई, वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने मां-बेटी की मौत की पुष्टि की.
राजधानी में सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना स्थित लोहे का एक होर्डिंग गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस ने क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत कर गाड़ी में फंसे घायलों को निकाल कर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गयां, जहां पर डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं चालक का इलाज जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि 'सोमवार को तेज आंधी में इकाना में होर्डिंग गाड़ी के ऊपर गिर गई थी, इससे गाड़ी के अंदर बैठे लोग फंस गए. सूचना मिलते ही मौके पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाकर सभी को बाहर निकाला. हादसे में मां प्रीति और उसकी बेटी एंजल की मौत हो गई. एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.'