Watch: जन्मदिन पर रातभर सजी महफिल, बारबालाओं ने लगाए जमकर ठुमके - Dance video of barbalas viral in Jhansi
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 23, 2023, 5:46 PM IST
झांसी जिला तहसील मोंठ की ग्राम पांडोरी में बारबालाओं के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, मोंठ तहसील गांव पांडोरी में कोटेदार जय मां दुर्गे महिला स्वयं सहायता समूह के कोटेदार कार्यकर्ता रानी के पति सुरेन्द्र कुमार वृंदावन और शैलेंद्र उर्फ राजा बाबू व प्रतिभा के पति प्रदीप कुमार मैथिली शरण के द्वारा जन्मदिन के पर बिना प्रशासन की अनुमति के बार बालाओं द्वारा डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक तत्वों का क्षय एवं संस्कृति का छेड़छाड़ होना दिखाई दे रहा है. आयोजकों द्वारा बुलाई गई बारबालाओं कार्यक्रम में मौजूद छोटे छोटे बच्चों की तरफ शर्मसार करने वाले गंदे इसारे करते हुए यहां की संस्कृति को धूमिल किया गया.