बाराबंकी में देवां मेला, सिंगर अमन त्रिखा की लाइव परफॉर्मेंस से झूम उठे लोग - बाराबंकी में देवां मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 4, 2023, 7:42 AM IST
बाराबंकी: अपने कल्चरल प्रोग्राम्स के लिए मशहूर बाराबंकी का देवां मेला हर कलाकार के लिए सफलता का प्लेटफार्म माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिसने देवां मेले में कामयाबी पाई वो तरक्की के पायदान चढ़ा और यही वजह है कि इस प्लेटफार्म पर देश का हर नामी गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं. 31 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए देवां मेला के ऑडिटोरियम में हर रोज कोई न कोई प्रोग्राम हो रहा है. देवां मेला की शुक्रवार की शाम क्लाउड सिंगिग के नाम रही.
हिमेश रेशमिया के साथ कई गीत गाकर युवाओं के क्रेजी बन चुके मशहूर पार्श्व गायक और संगीतकार अमन त्रिखा (Singer Aman Trikha live performance) ने अपनी गायकी से धूम मचा दी. अपने एक से एक गीत सुनाकर त्रिखा ने जो समां बांधा, तो ऑडिटोरियम में बैठे युवा झूम उठे. देवा और गणेश वंदना से शुरुआत कर अमन त्रिखा ने अपने मशहूर गीत 'तेरा प्यार, प्यार, प्यार... हुक्का बार' सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद तो त्रिखा ने एक से एक गीत सुनाए. बाराबंक देवां मेले में शुक्रवार की शाम वॉलीवुड सिंगर अमन त्रिखा ने गीत सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें- एएमयू कैंपस में फायरिंग, छात्र के पैर में गोली लगने के बाद मचा हड़कंप