WATCH VIDEO : नुमाइश में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, चाहने वालों ने खूब बरसाए नोट - अलीगढ़ में नुमाइश
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ः जिले के हरदुआगंज कस्बे में इन दिनों नुमाइश लगी है, जहां क्षेत्र से लेकर आसपास के लोग अपने परिवार के साथ नुमाइश का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. नुमाइश में एक ऐसी डांस पार्टी लगाई गई है, जहां पर जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है. खास बात यह है कि इस नुमाइश का उद्घाटन पुलिस प्रशासन के द्वारा हुआ है. बावजूद इसके बार-बालाएं अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए स्टेज पर ठुमके लगा रही हैं. नुमाइश में डांस पार्टी की किसी तरह की परमिशन नहीं दी जाती है, क्योंकि अक्सर नुमाइश या मेले में डांस पार्टी के दौरान बार-बाला स्टेज पर ठुमके लगाती हैं उस समय उनके चाहने वाले जमकर नोट लुटाते हैं. तभी पांडाल में गुटबाजी बन जाती है और वर्चस्व की लड़ाई बनने के बाद कई बार लाठी-डंडे से लेकर फायरिंग तक घटनाएं हो जाती है, जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है. बुजुर्गों व युवाओं से लेकर किशोर भी रंगमंच पर आंखें सेकते हुए बार-बालाओं के ऊपर खूब नोट बरसाते देखे जा रहे हैं. फिलहाल ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.