नूहं हिंसा में जान गवाने वाले प्रदीप के परिवार की सहायता के लिए सामने आए कई गांव - नूंह हिंसा में बागपत के प्रदीप की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत: हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले पांची गांव के प्रदीप के परिवार की सहायता के लिए 6 गांव के जिम्मेदार लोगों ने घोषणा की है. बता दें कि पांची गांव के रहने वाले प्रदीप झा का परिवार 15 सालों से गुरुग्राम में रहता है. 31 तारीख को भड़की हिंसा में प्रदीप को दंगाईयों ने बुरी तरह घायल कर दिया था. इसके बाद प्रदीप ने दम तोड़ दिया था. प्रदीप के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव पांची में ही किया गया. तब सांत्वना देने वालो का तांता लग गया था. लेकिन, उसके बाद किसी ने उनके परिवार की सुध नहीं ली. प्रदीप के छोटे भाई दीपक ने बताया कि उनके भाई धर्म के काम में शहीद हुए है. लेकिन, ना तो किसी संगठन ने और ना ही सरकार ने उनके परिवार की कोई सुध ली है. इसके बाद पांची, बड़ा गांव, मुबारकपुर, विनायपुर सहित आधा दर्जन गांव के लोग पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने मृतक प्रदीप के आवास पर ही पंचायत करके निर्णय लिया कि जब तक परिवार को सरकारी सहायता नही मिलती तब तक वह सहायता करेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि प्रदीप के परिवार की स्थिति को देखते हुए इस परिवार की मदद की जाए.