बागपत में प्राथमिक स्कूल से बच्चे चुराने का प्रयास, तीन युवक पकड़े गए - Baraut Kotwali Police Station
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16304754-thumbnail-3x2-keerti-1.jpg)
बागपत के बड़ौत कोतवाली थाना क्षेत्र के जोनमाना गांव के प्राथमिक स्कूल के बच्चों को कुछ कार सवार युवकों ने पैसे और टॉफी देने के बहाने गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. इसकी सूचना बच्चों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों को दी. शिक्षकों के बाहर आते ही कार सवार जंगल की तरफ भाग गए. वहीं, ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर 3 युवकों को पकड़ लिया. जबकि, उनके दो साथी जंगल के रास्ते फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की. स्कूली बच्चों के अनुसार, घटना के वक्त बच्चों की संख्या ज्यादा थी, जिसके चलते सभी बच्चों ने शोर मचा दिया और स्कूल के बाहर शिक्षक व स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए. ग्रामीणों के अनुसार, यह गिरोह काफी दिनों से स्कूल के आसपास घूमता देखा जा रहा था. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST