10 घंटे बाद नेशनल हाईवे का खुला जाम, पुलिस पर मारपीट का था आरोप - पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17359448-429-17359448-1672471152275.jpg)
राजधानी के मोहनलालगंज में 10 घंटे बाद नेशनल हाईवे का जाम खुल गया. बता दें लखनऊ में मोहनलालगंज पुलिस से नाराज कुछ अधिवक्ताओं ने शनिवार को नेशनल हाईवे जाम कर दिया था. अधिवक्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने शुक्रवार रात दो अधिवक्ताओं को हिरासत में लेकर बेरहमी से पीटा. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक, शुक्रवार रात अधिवक्ताओं की कार से मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में एक निजी अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मी को गंभीर चोट आई थीं. दुर्घटना के बाद पब्लिक ने दोनों अधिवक्ताओं को पकड़ लिया और झड़प होने लगी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी अधिवक्ताओं को थाने ले आए थे. उस वक्त अधिवक्ता नशे की हालत में थे. इसके बाद कुछ अधिवक्ता शनिवार सुबह थाने पहुंचे गए और रात्रि कालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे थे, वहीं नेशनल हाईवे पर जाम लगाने से कई किलोमीटर तक छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST