चूहों का अस्पतालः यहां मरीजों के साथ रहते हैं चूहे, देखें वीडियो - चूहों से भरा महिला अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 25, 2023, 10:47 PM IST
अलीगढ़: जनपद का जिला महिला अस्पताल में चूहों से भरा हुआ है. यहां भर्ती होने वाले मरीजों और उनके परिजनों को चूहों से सामना करना पड़ रहा है. वार्ड में बड़ी संख्या में चूहों की संख्या से मरीजों और प्रसूताओं को चूहों से खतरा बना हुआ है. जिला महिला अस्पताल लग रहा है कि खुद बीमार पड़ा है. इस बारे में आए एक तीमरदार खेम सिंह ने बताया कि अस्पताल में चूहे बैठने पर पैरों में काटते हैं. इसके अलावा बेड पर चढ़ने के बाद मरीजों को भी काटते हैं. इससे मरीज डरे हुए हैं. जिला अस्पताल की सीएमए डॉक्टर एम तैय्यब खान ने बताया कि अस्पताल के अंदर काफी दिनों से चूहे भरे हुए हैं. कुछ दिन पहले ही चूहों को एक टीम बुलाकर दवाई डलवाई गई थी. अब दोबारा मामला आने पर जल्द ही चूहों का ट्रीटमेंट किया जाएगा. जिससे अस्पताल में चूहे खत्म हो जाएंगे.