अखिलेश यादव बोले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक के रूप में कर रहे काम - Contractor Manoj Yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18643086-thumbnail-16x9-com.jpg)
मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को ठेकेदार मनोज यादव के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मैनपुरी पहुंचे. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वोटों की लूट करने वाली पार्टी है. साथ ही कहा कि बीजेपी भू माफिया वाली पार्टी बन चुकी है. यहां समाजवादियों को केवल बदनाम किया जा रहा था. लेकिन हकीकत में प्रदेश के सभी शहरों में सबसे ज्यादा भू माफिया बीजेपी के ही हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के मामलों में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. चिकित्सक मजे से धन उगाही कर रहे हैं. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यवाहक नहीं हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक के रूप में काम कर रहे हैं.