जब दारोगा एंटी रायफल गन लोड नहीं कर पाए...देखें VIDEO - हथियार हैंडलिंग की परीक्षा में कई दरोगा फेल
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: खेरागढ़ थाने का आकस्मिक निरीक्षण करने शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाने की साफ सफाई, थाने के माल खाना, मैस, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरकों का गहनता से देखा और हथियार हैंडलिंग की परीक्षा ली, जिसमें कई दारोगा फेल हो गए. उनके इस हालातों को देखकर अपर पुलिस आयुक्त खासे नाराज दिखे. टेस्ट के दौरान एक दारोगा एंटी रायफल गन को लोड नहीं कर पाया, जिस पर एसीपी ने दारोगा को गन लोड करना सिखाया. वहीं, अन्य चार दारोगाओं को पिस्टल की भी सहीं जानकारी नहीं थी. जिस पर एसीपी महेश कुमार ने सभी को असलहे इस्तेमाल करने का पाठ पढ़ाया और भली भांति जानकारी दी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर के टेस्ट में पुलिस कर्मियों की सबके सामने पुलिस ट्रेनिंग की पोल खुल गई. पुलिस कर्मियों की हथियारों की ट्रेनिंग को लेकर असलियत उजागर होने पर एसीपी, थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए और उनकी हर हफ्ते ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए. साथ ही साथ पंद्रह दिन में एसीपी उनकी ट्रेनिंग लेंगे और असलहों के हैंडलिंग की जानकारी दी जाएगी.