यजदान विल्डर्स की अवैध बिल्डिंग गिराने के दौरान हुआ हादसा, मलबा गिरने से इनका हुआ बड़ा नुकसान - मजदूर मलबे में नहीं दबा
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ में प्राग नारायण रोड पर स्थित यजदान बिल्डर की अवैध बिल्डिंग तोड़ते समय शनिवार को हादसा हो गया. एक हिस्सा ढहने से कुछ गाड़ियां नीचे दब गईं. मलबे की वजह से इस इलाके में आवागमन बाधित हो गया. लोगों को आशंका हुई कि कुछ मजदूर मलबे में दब गए हैं. इस पर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का आक्रोश देख बिल्डिंग तोड़ने वाली लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम और ठेकेदार मौके से फरार हो गए. जानकारी होने पर पुलिस और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने नुकसान का हर्जाना देने की मांग करने लगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Dr. Indramani Tripathi) के अनुसार मलबे में दबने से जो भी नुकसान हुआ है उसका भुगतान ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी करेगी. डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी मजदूर मलबे में नहीं दबा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST