मतदान बूथ पर पहुंची वृद्ध महिला, कहा मैं जिंदा हूूं... - परशुरामपुर गोबरिया
🎬 Watch Now: Feature Video
चन्दौली: सोमवार को मतदान के दौरान परशुरामपुर गोबरिया स्थित बूथ पर निर्वाचन कार्मिकों की लापरवाही का नजारा देखने को मिला. यहां मतदान के लिए पहुंची राधिका देवी (74) पहुंची तो बीएलओ ने यह कहते हुए उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया कि मृत होने के कारण उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है. जबकि राधिका देवी मतदाता पहचान पत्र व अपने आधार कार्ड के साथ ही वृद्धावस्था में पूरे उत्साह के साथ वोट डालने आयी थीं. लेकिन बीएलओ की बातों को सुनकर निराश मन से लौट गयी. ऐसी न जाने कितनी राधिका देवी होंगी, जो सातवें चरण में जिंदा होते हुए भी वोटर लिस्ट में मृत घोषित की जा चुकी हैं....देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST