बाबा का बुलडोजर माफियाओं के खिलाफ चलता रहेगा- दानिश आजाद - बाबा के बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद के बलिया में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल माला के साथ स्वागत किया. राज्यमंत्री दानिश आजाद ने कहा कि योगी सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है. मदरसों को डिजिटल और स्किल डेवलपमेंट से भी जोड़ा जाएगा. भाजपा सरकार में जो अल्पसंख्यक समाज का हित है वह अन्य किसी भी पार्टी और दल में नहीं है. वहीं, राज्यमंत्री दानिश आजाद ने यूपी में भाजपा के माइनारिटी समर्थकों पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कहा कि योगी सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त है. जो भी इसमें दोषी पाये जा रहें है उनपर सख्त सख्त कार्रवाई हो रही है. दानिश आजाद ने बाबा के बुलडोजर पर कहा कि यह बुलडोजर गुंडे-मवाली तथा अपराध-भ्रष्टाचार करके धन अर्जित करने वालों के लिए है. जो सरकारी जमीनों पर बिल्डिंग खड़ा करते हैं उनके लिए यह स्पष्ट संदेश है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और बाबा का बुलडोजर अनवरत रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST