Mahashivratri 2022 : मेरठ के इस सिद्ध पीठ में मन्दोदरी ने की थी 'रावण' को पाने की कामना... - Meerut latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ जिले में स्थित विल्वेश्वर नाथ शिव मंदिर दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने आने वालों की झोली खुशियों से भर जाती है. मयदानव की पुत्री मन्दोदरी ने भगवान शिव से इसी धाम में धरती के सबसे बड़े विद्वान व शक्तिशाली रावण को पाने की कामना की थी. इसके बाद मन्दोदरी की मुराद पूरी हो गई. मंदिर के पुजारी पंडित हरिशचंद्र जोशी ने बताया कि सिद्धपीठ में भगवान शिव का स्वयंभू शिवलिंग है. वहीं पर माता पार्वती और भगवान श्री गणेश विराजमान हैं. शिवलिंग को अष्ठधातु से सुरक्षित किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST