प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर की शादी, अब है जान का खतरा
🎬 Watch Now: Feature Video
जौनपुरः जिले में एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. प्रेमी युगल ने समाज के खिलाफ जाकर घर से भागकर लव मैरिज की थी. जिसके बाद से दोनों के ही परिवार वाले उसकी जान के दुश्मन बने हुए हैं और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर अपने परिवार से अपने व अपने पति को जान का खतरा बताया है. वहीं, प्रेमिका ने वीडियो में आरोप लगाया है कि उसके परिवार वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. वह उसे और उसके पति को जान से मारने की कोशिश कर रहें हैं. प्रेमिका जनपद जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST